उत्तम इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा नगर वन में वृक्षारोपण महोत्सव मनाया गया।

by Kakajee News

रायगढ़। शहर की शिक्षा के क्षेत्र में बहु-चर्चित उत्तम इंटरनेशनल स्कूल वन विभाग के तत्वाधान में नगर वन में वृक्षारोपण महोत्सव स्कूली छात्रों के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया, नैतिक सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण समाज में जागरूकता देने एवं विश्व पर्यावरणीय दिन ब दिन पर्यावरण प्रदुषण होती जा रही है जिसको लेकर वन विभाग के द्वारा स्कूली बच्चों में नैतिक विकास एवं बौद्धिक संज्ञेयताओं उजागर करने तथा आने वाले पीढ़ी के लिए वरदान साबित हो, इसी तारतम्य में स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि साहनी ने बच्चों को स्कूल शिक्षण वह बच्चों की मानसिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास एवं समाज की संकीर्ण विचार धाराओं को उजागर करने के लिए पर्यावरणीय दिवस के रूप में वन महोत्सव का ढांचा तैयार कर वन विभाग राधिका खुटे रेंजर व आशीष देवांगन रेंज ऑफिसर छात्र-छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

इतना ही नहीं यह स्कूल अनेक कार्यक्रमों एवं शिक्षा जगत के क्षेत्र में नया आयाम प्रस्तुत कर रहा है जहां हमारी शहर ही नहीं बल्कि जिला गौरवान्वित हो रहा है स्कूल के अध्यक्ष श्री गौतम चौधरी जी के द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन कर विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया व स्कूल के डायरेक्टर श्री संजय चौधरी जी के द्वारा भी बच्चों को पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण में भाग लेने हेतु चर्चाएं की।

साथ ही साथ नगर वन का भ्रमण कर अनेकानेक वृक्षों के बारे में भी जानकारी दी गई जिससे बच्चों ने उत्साह वर्धन के साथ स्वीकार कर प्रफुल्लित हुए, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं रजनीश सिंह (क्रीडा प्रभारी), नम्रता राय, इतिश्री दास, विष्णु जायसवाल, सोमेश साहू (क्रीडा प्रभारी) ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को समाज में आगे लाने पर्यावरण बचाने का उपाय भी बताया गया जिससे हमारी आस-पास भी संरक्षित हो।

स्कूल के एच.आर. सुश्री सीमा श्रीवास, श्री अम्बुज महाथा ने भी इस संरक्षण के लिए छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वन महोत्सव की शुभकामनाऐं दी

Related Posts