रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक ट्रक चालक के द्वारा लाखों रूपये का सरिया ओडिसा निकलने और गंतव्य स्थान तक न पहुंचाकर रास्ते से गायब हो जाने के मामले में नवदुर्गा फ्यूल प्रा.लि. में डिस्पेच इंचार्ज की रिपोर्ट के बाद पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सराईपाली में संचालित नवदुर्गा फ्यूल प्रा.लि. में डिस्पेच इंचार्ज के पद पर कार्यरत प्रेमचंद झा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रायगढ़ से ट्रांसपोर्टर बीनापानी ईम्फ्रा और लाजिस्टीक्स जिला जाजपुर ओडिसा के माध्यम से ट्रक क्रमांक डब्लू.बी. 41 एफ 7787 के चालक राहुल दास पिता रामलाल दास के द्वारा 07 मई को फैक्ट्री में लेकर आने पर उक्त ट्रक में 27.160 मे0 टन सरिया कीमती 15 लाख 80 हजार 463 रूपये को लोड करवाकर पौने दो बजे मेसर्स नारायण पोथल ट्रेडिंग कंपनी कटक के लिए रवाना किया गया था किन्तु ट्रक चालक 11 मई तक गंतव्य स्थान पर नही पहुंचने से माल को अफरा तफरी करने की अंदेशा होने पर अपने स्तर पर खोजबीन करने के बावजूद आज तक उक्त वाहन, चालक एवं माल का पता नही चल सका है। ट्रक चालक के द्वारा माल को गंतव्य स्थान में न पहुंचाकर अन्यत्र कहीं और खाली कर दिया है।
बहरहाल नवदुर्गा फ्यूल प्रा.लि. के डिस्पेच इंचार्ज की रिपोर्ट के बाद पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 407 का अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।