दिल्ली में आयोजित गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व में शामिल हुए सांसद राधेश्याम, ठेका मत्था, सांसद के साथ मौजूद रहे अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल के महामंत्री गुरुनाम

by Kakajee News

रायगढ। दिल्ली में आयोजित गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व में रायगढ सांसद राधेश्याम राठिया शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ घरघोड़ा के अल्पसंख्यक मण्डल के महामंत्री गुरुनाम भी मौजूद थे।
सिख धर्म के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब जी महाराज का प्रकाशपर्व सोमवार को श्रद्धा और सत्कार के साथ शहर के गुरुद्वारे बंगला साहिब दिल्ली में मनाया गया। जिसमे रायगढ सांसद राधेश्याम राठिया जी के साथ घरघोड़ा मंडल के राजेश पटेल और अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल महामंत्री गुरुनाम सिंह पोथिवाल ने पहुँच कर माथा टेका। गुरुद्वारों में विशेष दीवान सजे। रागी जत्थों ने अपनी मधुरवाणी में शबद -कीर्तन से संगत को निहाल किया।
ज्ञात हो कि सांसद राठिया अभी संसदीय कार्यक्रम से दिल्ली में हैं। फिर भी पार्टी के व्यस्ततम गतिविधियों के बीच वो धार्मिक और क्षेत्रीय कार्यों के लिए भी अडिग खड़े हुए हैं। जिससे सांसद राधेश्याम कि लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। बात करें अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री गुरुनाम पोथीवाल कि तो वो श्री राठिया के करीबी माने जाते हैं। जब राधेश्याम अपनी राजनैतिक जीवन में संघर्ष कर रहे थे तब भी गुरुनाम उनके साथ एक कार्यकर्ता की हैसियत से कदम से कदम मिलाकर 10 साल से जुड़े रहे। वहीं वर्तमान में श्री राठिया सांसद हैं फिर भी उन्होंने अपने सुख दुख के साथी गुरुनाम का साथ नहीं छोड़ा। यही कारण है कि आज सांसद के साथ गुरुनाम भी दिल्ली में हैं।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts