रायगढ़ । “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आज थाना चक्रधरनगर परिसर की सफाई कर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के साथ थाना चक्रधरनगर के स्टाफ द्वारा पौधरोपण किया गया । वृक्षारोपण में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने आम का पौधा तथा थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव ने कटहल का पौधा लगाया । थाने स्टाफ ने औषधीय और छायादार नीम तथा फलदार अमरूद के पौधों का रोपण किया । नगर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में लगाये पौधों की देखरेख करना कहकर निवास स्थान के आसपास भी पौधे लगाने प्रेरित किया गया ।