पंजरी प्लांट मोहल्ला में निकाली गई महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा

by Kakajee News

रायगढ़। पंजरी प्लांट युवा संघ ने इस वर्ष के जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव बनाया। जगन्नाथ रथयात्रा स्थानीय लोगों के बीच बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस साल की रथयात्रा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

जानकारी देते हुए अक्षय कुलदीप ने बताया कि पंजरी प्लांट के युवाओं ने इस महोत्सव की तैयारी में महीनों पहले से ही काम शुरू किया था। रथयात्रा के दिन सैकड़ों लोग रथ में बैठे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों के पीछे चले और इस पवित्र यात्रा के साथ संगठित कार्यक्रमों का आनंद लिया। रथयात्रा के माध्यम से लोगों को धार्मिक भावना को साझा करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ और समुदाय के सदस्यों ने इसे भक्ति और समर्पण के साथ माना। इस रथयात्रा में स्थानीय वार्ड नंबर 28 के निवासियों ने भाग लिया। रथयात्रा की पूरी व्यवस्था में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया और स्थानीय पुलिस ने अपनी उपस्थिति से महोत्सव को सुचारू रूप से संचालित किया।

इस रथयात्रा ने समुदाय के लोगों के बीच एकता और समरसता का संदेश दिया। यह महोत्सव न केवल धार्मिकता के प्रतीक के रूप में माना जाता है, बल्कि यहां के लोगों के बीच सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इस पर्व के माध्यम से लोगों ने अपनी भक्ति और समर्पण को प्रकट किया और सामूहिक रूप से इस उत्सव को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। इस महोत्सव के सफल आयोजन में वार्ड पार्षद राकेश तालुकदार, अक्षय कुलदीप टिल्लू, राधेश्याम अनंत, सुजीत महतो, दीनानाथ देवांगन दीनू, दीप सिंह, सुजीत सिंह, समेत अन्य मोहल्ले वासियों की अहम भूमिका रही।

Related Posts