रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम की थीम पर वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौध रोपण कार्य जारी है। गुरुवार को वन विभाग द्वारा धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत फारेस्ट एरिया में सैकड़ों पौधे रोपे गए। इस दौरान वन क्षेत्र में मिश्रित प्रजाति के पौधे लगाकर वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस कड़ी में धरमजयगढ़ नगर के सिटी पब्लिक स्कूल परिसर में वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए पौधरोपण किया गया। आला अधिकारियों की उपस्थिति में स्कूली बच्चों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा। इस दौरान सिटी पब्लिक स्कूल के संस्थापक उस्मान गनी मेमन, प्रिंसिपल लिली खेस सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शाला परिवार की ओर से वन विभाग द्वारा संचालित इस कवायद की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।