दिनदहाड़े विवाहित महिला से अभद्रता, आरोपी भेजा गया जेल

by Kakajee News

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
रायगढ़। छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में विवाहित महिला को गलत नीयत से देखने और अश्लील बातें करने के मामले में एक आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 74, 75(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर प्रार्थिया ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि घटना के दिन सुबह करीब 9 बजे आरोपी युवक उसके घर के पास आया। इस दौरान आरोपी ने महिला से अभद्रता की। महिला ने बताया है कि इससे पहले भी आरोपी उसके साथ इस तरह का कृत्य कर चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी बजराज सारथी, उम्र 50 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts