रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए एक साथ 76 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। यह तबादला सूची पुलिस अधीक्षकों की सूची से मिलती जुलती है। सरकार बदलते ही बड़े पैमाने पर थोक के भाव में तबादले चर्चा में आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह भी है कि इससे पहले विष्णुदेव साय सरकार द्वारा अपनी तबादला सूची देर रात जारी की जाती थी। लेकिन बुधवार की शाम अचानक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
रायगढ़ में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत संजय महादेवा को नारायणपुर जिला भेजा गया है तो वहीं इसी जिले में अपनी तीन साल से अधिक की सेवा देने वाले पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चैहान को पडोसी कोरबा जिले में पदस्थ किया गया है। यूबीएस चैहान लंबे समय से पुलिस मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
इस तबादला सूची में 76 पुलिस अधिकारी के नाम शामिल है जिनमें बड़े नामों पर गौर करें तो रायपुर के एडिशन एसपी ग्रामीण होंगे कीर्तन राठौर, एडिशन एसपी अभिषेक माहेश्वरी की सुकमा कैंप में की गई पोस्टिंग, एडिशन एसपी नीरज चंद्राकर को बिलासपुर का एएसपी बनाया गया, एएसपी जेपी बढ़ई को एएसपी कांकेर अंतागढ़ भेजा गया, एएसपी पीतांबर पटेल को भेजा गया मोहला मानपुर, एएसपी सुखनंदन राठौर को एएसपी दुर्ग शहर का दिया गया प्रभार, एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को भेजा गया सुकमा, डीआर पोर्ते होंगे रायपुर पश्चिम के एएसपी बनाया गया है।