बलौदाबाजर की घटना व प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 18 जून को करेगी धरना / प्रदर्शन , ‘पूर्व प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम होंगे कार्यक्रम प्रभारी

by Kakajee News

रायगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी के द्वारा लिए गए निर्णयानुसार पिछले दिनों बलौदाबाजार में घटित घटना जिसमे सतनामी समाज के जैतखाम को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने से उपजे आगजनी और हिंसक वारदात मामले को लेकर शासन व प्रशासनिक लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 1 दिवसीय धरना कार्यक्रम पूरे प्रदेश मुख्यालयों में किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
अनिल शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से आये दिन हिंसक व आपराधिक घटनाएं बढ़ी है एवम शासन व प्रशासन की भूमिका त्वरित कार्यवाहियां न होने पर संदेह के दायरे में आती हैं प्रदेश सरकार की इस लचर कानून-व्यवस्था के खिलाफ 18 जून 2024 मंगलवार प्रातः 11 बजे से गांधी प्रतिमा रायगढ के पास कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय धरना कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय रायगढ़ में भी एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन आंदोलन पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम जी की मौजूदगी में किये जाने का निर्णय लिया गया है। अनिल शुक्ला ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश में साय सरकार की निरंकुशता ,वादाखिलाफी और कमजोर कानून व्यवस्था पर सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए सवाल पूछे जाएंगे।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts