बंदरों ने किया छात्रा पर हमला, तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, खाना खाकर छत पर टहलने गई थी युवती

by Kakajee News

एक छात्रा बंदरों के कारण घर की छत से नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने बताया कि 14 वर्षीय कनिका रात को खाना खाकर छत पर टहलने के लिए गई थी।
इस दौरान रात को छत पर बंदर आ गए। जिनसे डरकर वह छत से नीचे आने लगी तो उसका पांव छत से फिसल गया। वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। जहां इलाज के दौरान उसने दमतोड़ दिया। बता दें कनिका के पिता प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। कनिका का एक भाई भी है। शहर में बंदरों की बढ़ती तादाद से पुरा शहर परेशान है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts