दुर्ग :- रायपुर एम्स में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात सामने आया है।प्रार्थी के कॉलेज मित्र से 14 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित ने वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उसके कॉलेज के मित्र ने रायपुर एम्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखो रुपए की धोखाधड़ी किया है। आरोपी अभिषेक जायसवाल उसका कॉलेज का दोस्त है। इसी जान-पहचान और भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे अपने जाल में फंसा लिया।आरोपी ने बड़े अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों से गहरी पहचान होने का दावा कर उसे रायपुर एम्स में स्टाफ नर्स के पद पर सीधे नौकरी लगवा सकता है।
आरोपी ने मुकेश को यह कहकर पूरी तरह आश्वस्त कर दिया कि कुछ ही दिनों में ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा। साथ ही यह भी वादा किया कि यदि नौकरी नहीं लगी तो पूरी रकम लौटा दी जाएगी। लेकिन इसी बीच प्रार्थी के पिता के निधन के बाद घर की जिम्मेदारी संभाल रहे मुकेश को एक स्थायी सरकारी नौकरी की सख्त जरूरत थी। इसी मजबूरी और भरोसे ने उसे आरोपी की बातों पर यकीन करने को मजबूर कर दिया। प्रार्थी ने 1 सितंबर 2021 से 16 अक्टूबर 2022 के बीच आरोपी ने अलग-अलग माध्यमों से मुकेश से कुल 14 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए। प्रार्थी बार बार आरोपी को पैसा वापस करने के लिए कहा लेकिन वहां लगातार आरोपी उसे गुमराह कर रहा था। आखिरकार प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।