मकर संक्रांति पर कल होगा 10वां केलो महाआरती महोत्सव, शाम 6 बजे समलाई घाट में होगा भव्य आयोजन

by Kakajee News

पिछले 9 वर्षों से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर केलो मैया की महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल होते आ रहे हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 10वां केलो महाआरती महोत्सव का भव्य आयोजन शाम 6:00 बजे सामलाई घाट, राजा पारा में किया जाएगा।
यह आयोजन केलो उद्धार समिति के तत्वाधान में एवं छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के सभी सदस्यों के सहयोग से विगत 9 वर्षों से निरंतर समलाई घाट में संपन्न हो रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को पर्यावरण संरक्षण एवं जल स्वच्छता का संदेश देना है। समय के साथ यह कार्यक्रम अब एक ऐतिहासिक एवं परंपरागत आयोजन का स्वरूप ले चुका है।
इस 10वें वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शहरवासियों की विशेष उपस्थिति में केलो महाआरती अत्यंत श्रद्धामय एवं उत्सवपूर्ण वातावरण में संपन्न होगी। कार्यक्रम की शुरुआत जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पंडित बृजेश्वर मिश्रा एवं उनके साथ 11 पंडितों के मंत्रोच्चारण द्वारा समलाई माता की विधिवत पूजा-अर्चना से होगी। इसके पश्चात घाट स्थित केलो मैया मंदिर में कीर्तन-भजन एवं भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।
इस वर्ष आयोजन की विशेषता यह रहेगी कि केलो नदी में भव्य भगवान शिवलिंग की स्थापना की जाएगी, साथ ही हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थापित रहेगी, जिनकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। महाआरती के दौरान श्रद्धालु पवित्र मन से केलो मैया की आराधना करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन का संकल्प भी लेंगे।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

केलो मैया की महाआरती गायेंगे दीपक आचार्य
केलो महाआरती में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी केलो महाआरती के गायक दीपक आचार्य द्वारा भावपूर्ण भक्ति गायन प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा आमंत्रित महापंडितों के मंत्रोच्चारण एवं विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात दीपक आचार्य के सुमधुर स्वर में केलो मैया की महाआरती होगी। इस दौरान हजारों श्रद्धालु आरती के दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे, जिससे समूचा घाट परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो जाएगा।
महाआरती उपरांत संपूर्ण घाट परिसर भव्य भजन संध्या में परिवर्तित हो जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर घाट परिसर में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रसाद वितरण हेतु स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच एवं केलो उद्धार समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहेगा।

Related Posts