लकड़ी काटने की बात को लेकर विवाद, चाकू मार कर बड़े भाई की हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार

by Kakajee News

जांजगीर चांपा। जिले के बम्हनीडीह पुलिस ने चाकू मार कर अपने बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी साहिल खान 20 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी अनुसार मुस्लमान मोहल्ला बम्हनीडीह में 11 जनवरी की दोपहर 3 बजे दोनों भाई साहिल खान और सफर खान के बीच लकड़ी काटने की बात को लेकर आपस में ही विवाद करने लगें। जिससे साहिल खान गुस्से में आकार अपने ही बड़े भाई सफर खान के ऊपर ही चाकू से सीने में वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। बम्हिनडीह थाने में 103(,1) BNS की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।
जहां सोमवार को आरोपी साहिल खान को घेरा बंदी कर पकड़ कर घटना के संबंध में पूछने पर चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की उसके कब्जे से चाकू को बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts