रायगढ़। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के गाड़ी मालिकों का विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा,जिसमें रायगढ़ जिला यूनियन के गाड़ी मालिक आज चौथे दिन भी संबलपुरी के पास हड़ताल में बैठे है,आज भी उनकी वही मांग है समानता का अधिकार।
जिस प्रकार से रायगढ़ जिले के खदानों में ओडिशा की गाड़िया बिना किसी रुकावट के चलती है उसी तरह ओडिशा के कुलड़ा गर्जनबहाल और मनोहर पुर के खदानों में भी रायगढ़ यूनियन की गाड़ियों को समान व्यवहार किया जाए,छत्तीसगढ़ के ड्राइवरों के साथ मार पिट आम बात हो गई है,इसलिए आज रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक संघ के सदस्य ओडिशा के खिलाफ हड़ताल में बैठे हुवे है,जब तक इस बार फैला नहीं होता,जब तक हमारी गाड़ियों को भी 50 प्रतिशत अधिकार नहीं मिलता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
यूनियन ने सुंदरगढ़ कलेक्टर और एसपी को दिया ज्ञापन। रायगढ़ यूनियन ने आज वहां के एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन देख के कर यह गाड़ी मालिकों के साथ जो भेदभाव किया जाता है उसकी जानकारी भी दी है।