नशीला इंजेक्शन सप्लायरों पर कहर बनकर टूट रही आबकारी उड़नदस्ता की टीम, फिर एक आरोपी पकड़ाया, 93 नग इंजेक्शन जप्त

by Kakajee News

सरगुजा । नशे का कारोबार करने वालों पर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम कहर बनकर टूट रही है। नशीले इंजेक्शन के सप्लायरों को ना केवल गिरफ्तार किया जा रहा है बल्कि उन्हें जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया भी जा रहा है। इसी क्रम में एक आरोपी से 93 नग नशीला इंजेक्शन जप्त उसे जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा टीम कि नशीले इंजेक्शन के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कल शाम को उड़नदस्ता टीम जिला सूरजपुर में थाना रामानुजनगर क्षेत्र में गस्त कर रही थी तभी मुखबीर से सूचना मिली की उमापुर पंडरीपानी निवासी खलेश्वर राम साहू अपने घर में भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री कर रहा है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने तत्काल अपनी टीम के साथ उसके घर में दबिश दी परंतु सरकारी वाहन और वर्दीधारी देख खिलेश्वर साहू अपने बाड़ी की ओर एक झोला लेकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। उसके द्वारा पकड़े गए झोले की तलाशी लेने पर उसमें 37 नग REXOGESIC INJECTION तथा 56 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22सी के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय सूरजपुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

दो बार जेल जा चुका है आरोपी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी दो बार नशीले इंजेक्शन के मामले में जेल जा चुका है। उसने यह भी बताया कि यह इंजेक्शन उसने बैकुंठपुर के पुष्पेंद्र नामक व्यक्ति से खरीदा था। पुष्पेंद्र के घर कल ही दबिश दी गई परंतु वह घर में नहीं मिला, वह फरार हो गया था उसकी पतासाजी की जा रही है, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जाएगा। पूछताछ में पता चला कि पुष्पेंद्र डेहरी ऑन सोन झारखंड से माल लाकर सभी को सप्लाई करता है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि फरार आरोपी पुष्पेंद्र घर-घर जाकर ट्यूशन भी पढाता है।

चार महीनो में 30 वीं कार्रवाई
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता नहीं बताया कि हमारी उड़न दस्ता टीम ने सूरजपुर के तीन नशीले इंजेक्शन विक्रेताओं को जेल डाला गया है इसके पूर्व चंद्रेली के रामव्रत रवि तथा करवां के अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में नशीले इंजेक्शन के विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे सरगुजा संभाग में नशे के सौदागरो में हड़कंप मचा हुआ है। यह पिछले चार महीनो में नशीले इंजेक्शन,कफ सिरप विक्रेताओं पर 30 वीं बड़ी कार्रवाई है।

इनकी रही अहम भूमिका
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, नगर सैनिक गणेश पांडे,ओम प्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।

Related Posts