राशन दुकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख का राशन चोरी , आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

by Kakajee News

रायगढ़. जिले में अज्ञात चोरों ने राशन दुकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख के राशन चोरी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार देव साहू ने पुसौर थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह तड़ोला में जनता बहु सह भंडार मर्यादित महिला द्वारा संचालित शासकीय राशन दुकान का विके्रता है और पिछले कई साल से वह वहां राशन वितरण करते आ रहा है। प्रार्थी ने बताया कि बीते 27 सितंबर को राशन वितरण करने के बाद वह स्टाक चेक करने के बाद राशन दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। रविवार को तड़ोला के जनप्रतिनिधियों से जनप्रतिनिधियों से उसे पता चला कि राशन दुकान का ताला टूटा हुआ है। इस मामले की जानकारी मिलते ही जब वह तत्काल मौके पर पहुंचकर स्टाक चेक किया तो पाया कि 64 बोरा चावल और 12 बोरा शक्कर गायब मिला। जिसका अनुमानित मूल्य तकरीबन 1 लाख 50 हजार के आसपास है।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने राशन दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना स्थल पर पिकअप वाहन के निशान भी मिले हैं। आसपास काफी पतासाजी करने के बावजूद चोरी गए सामान के नही मिलने के पश्चात प्रार्थी ने आज पुसौर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts