अज्ञात व्यक्ति कि पेड़ में झूलती मिली लाश , फैली सनसनी, पुलिस मौके पर जाँच में जुटी

by Kakajee News

रायगढ़। पेड़ में एक अज्ञात व्यक्ति कि झूलती हुई लाश मिली है । लाश मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई है. पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है। मृतक युवक कि उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

प्राप्त जानकारी अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राडीह बगधरी टिकरा के पास स्थित महुवा के पेड़ में झूलती हुई एक अज्ञात व्यक्ति कि लाश मिली है। पेड़ में लाश देखकर ग्रामीण में सनसनी फैल गई है।

ग्रामीण ने लाश मिलने कि सुचना पूंजीपथरा थाना में दी। सुचना पर पुंजपथरा थाना कि पुलिस ने बिना देर किये तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त सहित आगे कि कार्यवाई में जुट गई है। मृतक युवक कि शिनाख्त के लिए आसपास पतासाजी कि जा रही है।

पूंजीपथरा पुलिस के बताये अनुसार प्रथम दृस्टिया युवक कि मौत फांसी से दम घुटने के कारण होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.

Related Posts