कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के तुमान गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया.शराब के नशे में धुत पति और पत्नी के बीच हुए झगड़े ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया.इसी दौरान पत्नी ने आत्मरक्षा में पत्थर के जाता से पति के सिर पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रातभर कमरे में मृतक की लाश पड़ी रही और शुक्रवार सुबह गांव वालों को घटना की जानकारी मिली.मृतक की पहचान 40 वर्षीय मनहरण यादव के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसकी 37 वर्षीय पत्नी कविता यादव है.बताया जा रहा है कि पति शराब के नशे में आए दिन विवाद करता था और बीती रात भी उसने पत्नी पर हमला किया था.सिर पर चोट लगने के बाद बचाव में पत्नी ने पत्थर का जता उठाकर पति पर वार कर दिया।
सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.ग्रामीणों के अनुसार, शराब की लत के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी ने पति की हत्या कर दी जिसके बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के आठ बच्चे हैं जिसमें 6 बेटियां है और दो बेटे है जिसमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है बाकी अभी छोटे हैं। मृतक खेती किसानी का काम करता था और शराब पीने का आदी था।