गांव से लगे जंगल मे 15 हाथियों का झुंड, रात में भी ड्रोन कैमरे से वन विभाग रखी हुई है , नजर वीडियो आया सामने

by Kakajee News

कोरबा। जिला के करतला ब्लॉक अंतर्गत साजापानी, काशीपानी, लबेद और छातापाठ वन क्षेत्र में करीब 15 हाथियों का झुंड गांव से लगे जंगल मे विचरण कर रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद आसपास गांव में हड़कप मच गया और इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई जहां वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच तत्काल हाथियों पर नजर रेस्क्यू कर उसे जंगल की ओर खतरा ताकि गांव की तरफ हाथी ना आ सके। लगातार हाथियों की आवाजाही को देखते हुए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है।
हाथियों की गतिविधि गांवों के पास बढ़ने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और कोटवारों द्वारा गांव-गांव मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। ग्रामीणों की मान्यता लगभग 15 हाथियों का झुंड है जिसमें बेबी एलिफेंट भी है जो झुंड के साथ विचरण कर रहे है हाथियों के अचानक इस क्षेत्र में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अभी ग्रामीण धान कटाई के लिए खेत जा रहे हैं वही कई किसान जो धान काट चुके हैं वह मंडी धान बेचने जा रहे हैं लेकिन हाथियों के आने की सूचना के बाद ग्रामीण जंगल से लगे खेत में धान काटने नहीं जा रहे हैं। और सावधानी बरत रहे हैं।
ग्रामीणों की माने तो हाथियों का झुंड कई किसानों के फसलों को भी चौपट किया है जिससे किसानों को काफी नुकसान भी हो रहा है। वन विभाग के टीम किसानों के हुई फसलों के नुकसान कभी आकलन कर रही है इसके अलावा हाथियों के झुंड पर ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी हुई है कि हाथी किस तरफ जा रहे हैं वही गांव के करीब आने पर उन्हें रेस्कयू कर जंगल की ओर खतरा जा रहा है।
कुछ दिनों पहले ही शहर से कुछ दूरी पर कनकी गांव में एक दंतैल हाथी झुंड से बिछड़ कर गांव के करीब आ गया था जहां एक पर हमला कर उसे घायल भी कर दिया था वन विभाग जिसे रेस्क्यू का जंगल की ओर खदेड़ा बताया जा रहा है की शक्ति जिले से हाथियों के झुंड से बिछड़ कर दंतैल हाथी कोरबा पहुंच गया था।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts