जगदलपुर | कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक उम्र 29 वर्ष का शव ग्राम आसना के जंगल में पेड़ से लटका मिला। आरक्षक 03 दिसंबर की शाम से लापता थे। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तलाश शुरू की। बुधवार को जंगल में शव मिलने के बाद मौके का निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला आत्महत्या का लग रहा है। बताया जा रहा है कि आरक्षक कुछ समय से व्यक्तिगत परेशानियों से गुजर रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच जारी है।