सुकमा। बीती शाम सुकमा जिला मुख्यालय में एसपी कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित दुर्गा ज्वैलर्स में मध्य प्रदेश इलाके के दो लुटेरों ने बंदूक की नोक पर ज्वेलरी शॉप का सारा सोना लूट लिया था हालांकि इस घटना में शामिल तीन लोगों में से एक को तुरंत ही लोगों ने दर्द पहुंचा था वही दो आरोपी मौके से सोना और हथियार लेकर फरार हो गए थे इस घटना के तुरंत बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी किरण चव्हाण मौके पर पहुंचे और पुलिस के निर्देश पर इलाके की घेराबंदी की गई पुलिस की तत्परता और एसपी किरण के कुशल मार्गदर्शन में दो आरोपी, पूरा सामान, जिसमें गोली लोड वाली पिस्टल साथ ही एक मास्टर माइंड आरोपी को महज 3 घंटे के भीतर पकड़ ली, सुकमा की सुरक्षा में किसी भी प्रकार को लापरवाही बर्दाश नहीं होगी, वही सुकमा के नगरवासियों का भी धन्यवाद जिनकी फुर्ती और जज्बे के कारण एक आरोपी और समान तत्काल पकड़ा गया।
सुकमा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जैसे जैसे सुकमा बड़ा हो रहा है वैसे वैसे ऐसी वारदाते बढ़ने की संभावना बढ़ेगी। सतर्क रहिए, सावधान