क्रिकेट खेल कर लौट रहे थे घर,युवक को ट्रेलर वाहन ने कुचला,जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

जांजगीर चांपा। जिले हाथनेवरा NH 49 में तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने युवक बलदेव गोड 24 वर्ष को अपनी चपेट में लेकर कुचला है जिससे शरीर छतविक्षत हुआ है वहीं दो अन्य युवक योगेश कुमार साहू और हेम चरण पटेल को हल्की चोट आई है। वाहन लेकर चालक लेकर मौके से फरार हो गया है। घटना चांपा था क्षेत्र की है अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है ।
चांपा प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ,,मृतक बलदेव गोड अपने दोस्त योगेश कुमार साहू ,हेमचरण पटेल तीनों सक्ती जिले के रहने वाले है जोकि अकलतरा में टेनिस बाल क्रिकेट खेलने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। वहीं बाकी दोस्त स्कॉर्पियो में थे,तीनों एक मोटर सायकल में सवार थे जिसे योगेश कुमार साहू चला रहा था तभी हाथनेवरा NH 49 के पास सड़क के किनारे ट्रैक्टर खड़ा था जिसके पीछे जाकर टक्कर मारने के बाद तीनों सड़क में जा गिरे।
इस बीच पीछे आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने बलदेव गोड को कुचलते हुए आगे निकला गया। जहां से ट्रेलर वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। वही ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक सड़क किनारे ट्रैक्टर को खड़ी की थी जिसके कारण से यह हादसा हुआ है फिलहाल टैक्टर को जब्त किया गया है अज्ञात ट्रेलर वाहन की तलाश जारी है।
वही ट्रेलर वाहन की कुचलने से युवक बलदेव के शरीर सड़क में छतविचित हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम एम्बुलेश के साथ पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए BDM अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जायेगा।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts