बेमेतरा। जिले में सड़क हादसा एक तस्करी के खुलासे में बदल गया। दरअसल, रायपुर से प्रयागराज जा रहा लोहे की छड़ लेकर निकला एक ट्रक ग्राम बैजी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस की नजर केबिन में छिपाए गए भारी मात्रा में गांजे पर पड़ी तो हैरान रह गए। यह एक सामान्य सड़क दुर्घटना लग रही थी, लेकिन पुलिस ने ट्रक को खंगाला तो पूरा मामला गांजा तस्करी से जुड़ा निकला। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। गांजे को लोहे की छड़ों के नीचे व केबिन के भीतर छुपाकर रखा गया था। इससे यह प्रमाण हो रहा है कि छड़ की आड़ में गांजे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने जेसीबी और मजदूरों की मदद से ट्रक से छड़ उतारकर गांजा निकाला है। जब्त किए गए गांजे की मात्रा का आकलन किया जा रहा है। वहीं, फरार चालक के बारे जानकारी ली जा रहीं है।