बालोद। बालोद में बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में FIR दर्ज होने के बावजूद लगभग दो माह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से दुखी पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजनों ने शव को लेकर कोतवाली थाने के सामने करीब ढाई घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना था कि लंबे समय से शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इस दौरान बालोद विधायक संगीता सिन्हा और पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को घेरते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और छह दिनों के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।