नशीला इंजेक्शन के दो सप्लायरों समेत एक महुआ शराब सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, 25 नग REXOGESIC इंजेक्शन, 25 नग AVIL INJECTION तथा 22 लीटर महुआ शराब जप्त

by Kakajee News

अंबिकापुर । आबकारी उड़नदस्ता टीम ने अंबिकापुर के नशीले इंजेक्शन के दो सप्लायर सुरेश वर्मा और रवि ठाकुर को तथा महुआ शराब सप्लायर नरेंद्र तिर्की को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। आरोपी से 25 नग REXOGESIC इंजेक्शन, 25 नग AVIL INJECTION तथा 22 लीटर महुआ शराब तथा 200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है।
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम की नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है.. कल शाम को उड़नदस्ता कार्यालय में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में सुरेश वर्मा उर्फ मलगा तथा रवि ठाकुर TVS JUPITER SCOOTY से नशीला इंजेक्शन सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं,सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने उड़नदस्ता टीम के साथ पीजी कॉलेज ग्राउंड में घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताएं टीवीएस स्कूटी देखकर वहां खड़े दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम सुरेश वर्मा तथा रवि ठाकुर बताया उनके टीवीएस स्कूटी की तलाशी लेने पर डिक्की से एक थैले से 25 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 25 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ।
आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 C के तहत गिरफ्तार किया गया तथा आज मुखबिर की सूचना पर मणिपुर थाना अंतर्गत बहेरापारा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी नरेंद्र तिर्की के कब्जे से 22 लीटर महुआ शराब तथा 200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। उक्त तीनों आरोपियों को आज न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई, साथ में आबकारी उप निरीक्षक तेजराम केहरी तथा हमराह स्टाफ में मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts