रायगढ़। रायगढ़ जिले में सामान देखने के बहाने दुकान आने वाले शख्स ने एक-एक करके हजारों के सामानो की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सामान कम होने की आशंका पर जब दुकान में सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखा तो चोरी का पता चला। पीड़ित ने थाने में पुरे मामले की रिपोर्ट लिखाई है, मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
मिली जानकारी के अनुसार घरघोडा के वार्ड नंबर 15 निवासी अमन गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की धरमजयगढ रोड सेन्ट्रल बैक के बगल में उसका गोल्डी फर्नीचर इलेक्ट्रानिक दुकान एवं मोबाईल का संचालक है। प्राथी ने बताया की 20 सितम्बर की दोपहर कस्टमर को सामान दिखाते समय कुछ सामान कम होने की उसे शंका हुई। अगले दिन सुबह दुकान खोलकर सामान का मिलान करने पर पाया की दुकान से 01 नग नया मोबाईल OPPO A-5, 02 नग एल.सी.डी. TV, 02 नग इंडक्सन, 02 नग पंखा कीमत करीब 50 हजार की चोरी हो चुकी थी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
अमन गुप्ता ने बताया की दुकान से सामानो की चोरी के बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो देखा की कुछ दिन पहले रामायण दास महंत सामान देखने के बहाने उसके दुकान में आता था और मौका पाकर सामान को दुकान का सामान बाहर रख देता था जिसे मौका मिलते ही ले जाता था।
डेढ़ माह से हो रही थी चोरी
अमन गुप्ता ने बताया की उसके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार पिछले डेढ़ महीने से उसके दुकान में चोरी हो रहा था। उन्हें यह भी पता चला की आरोपी उनके दुकान से चुराए सामानो को महंत मोहल्ला में बेचता था।
थाने में हुआ एफआईआर
बहरहाल प्राथी अमन गुप्ता की शिकायत के बाद घरघोड़ा पुलिस रामायण दास महंत के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है।