रायगढ़। रायगढ़ जिले में गुरूवार की शाम जंगली हाथियों के एक दल को सड़क पार करते देखा गया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों के पहिये कुछ देर तक थम गए थे। हाथियों के सड़क पार करने के बाद ही इस मार्ग में आवागमन शुरू हो सका।
मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों धरमजयगढ़ वन मंडल में कुल 164 हाथियों की मौजूदगी है। हाथियों के इस दल में रूवाफूल में 13, बोजिया में 48, पुरूंगा में 06, हाटी में 13, रैरूमा में 28, ससकोबा में 12, पाकरगांव मं 34 के अलावा अलग-अलग बीट में भी हाथियों की मौजूदगी है। गुरूवार की शाम 5 बजे के आसपास छाल रेंज के हाटी में विचरण कर रहे 13 हाथियों के दल को सड़क पार करते देखा गया। जंगली हाथियों का यह दल सड़क किनारे आ गया था इस बीच कुछ देर तक इस मार्ग में वाहनों का परिचालन काफी देर तक प्रभावित रहा।
हाथियों के सड़क पार करने के बाद ही इस मार्ग में आवागमन शुरू हो सका। बताया जा रहा है कि 13 हाथियों का दल जमाबीरा, आंेगना, क्रोंधा, बरतापाली होते हुए सिथरा पहुंचा है। इस लिहाज से आसपास के आधे दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा गया है और किसी भी काम के सिलसिले जंगल तरफ नही जाने समझाईश दी जा रही है।
38 किसानों की फसलों को नुकसान
बीती रात जंगली हाथियों ने अलग-अलग बीट में 38 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जिसमें गमेकेला, बीरसिंघा में 15, छाल, कासांबहार, सारसमार में 12, रैरूमा में 05, कीदा में 03 के ससकोबा में भी 03 किसानों की धान की फसल को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है।