स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में प्रगति पथ पर निरंतर बढ़ रहा छत्तीसगढ़
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
रायगढ़ में भी बनेगा फिजियोथेरेपी महाविद्यालय
रायगढ़ :- विष्णु देव साय सरकार द्वारा प्रदेश में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के स्थापना का मार्ग प्रशस्त होने की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा प्रदेश में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों हेतु 83.62 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। रायगढ़, मनेंद्रगढ़, जशपुर, बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर में बन रहे ये आधुनिक महाविद्यालय युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर उपलब्ध कराएगा यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं जनसुलभ बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगी।नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों की स्थापना से प्रदेश में फिजियोथेरेपी जैसी महत्वपूर्ण सेवा अब गांव-गांव तक पहुंच सकेगी। यह निर्णय प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के साथ ही युवाओं के लिए नए रोजगार और अवसरों का द्वार खोलेगा।