दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ के मेधावी छात्र ने मुख्यमंत्री से साझा किए विचार

by Kakajee News

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित “अटल उत्कृष्ट योजना” का शुभारंभ आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी के कर-कमलों से किया गया। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के चुनिंदा आवासीय विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ भी सम्मिलित है। इन विद्यालयों में कर्मकारों के बच्चों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ का चयन इसलिए किया गया क्योंकि यह विद्यालय प्रदेशभर में उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति एवं आधुनिक क्रीड़ा सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ के छात्र-छात्राएँ लगातार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए उपलब्धियाँ अर्जित करते हैं। साथ ही, विद्यालय का शैक्षिक प्रदर्शन भी उल्लेखनीय है। छात्र JEE, NEET, CUET, NTSE जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन करते आए हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से सीधे संवाद हेतु प्रदेशभर से दो मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिनमें से एक दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ के छात्र टिकेश्वर रजक भी शामिल थे। टिकेश्वर ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष शिक्षा और अपने भविष्य से संबंधित विचार साझा किए। यह अवसर विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण और प्रेरणादायी रहा।

अटल उत्कृष्ट योजना का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक संसाधनों एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वे उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। इस योजना से बड़ी संख्या में श्रमिक परिवारों के बच्चे लाभान्वित होंगे और समाज की मुख्यधारा में आगे बढ़ने का अवसर पाएँगे।

Related Posts