अब बकरियों पर चोरों की नजर, एक ही घर से उड़ा ले गए 08 बकरी, गांव में मचा हडकंप पीड़ित ने थाने में लिखाई एफआईआर

by Kakajee News

जशपुर। रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने एक ग्रामीण के घर से 8 बकरा-बकरी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुर्रोग निवासी नकुल प्रजापति ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 29 अगस्त की शाम 6 बजे वह अपने एक बकरा और पांच बकरी के अलावा दो बच्चा बकरी को घर में बांधकर रखा था और रात में खाना पीना खाकर परिवार के साथ सो गया था। 30 अगस्त की रात्रि 3 बजे जब वह बाथरूम के लिये निकला तो देखा कि उक्त बकरी और बकरों की चोरी हो चुकी थी। अज्ञात आरोपियों ने देर रात उनके यहां चोरी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी गए बकरों एवं बकरी की कीमत 36 हजार रूपये बताई जा रही है।
बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद बगीचा पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts