रायगढ़। बीती रात भोजन की तलाश में एक दंतैल हाथी जंगल से सीधा पोल्ट्री फार्म में पहुंच गया। जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। हाथी का वीडियो पोल्ट्री फार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अंतर्गत आने वाले ऐड़ू गांव में बीती रात उस समय दहशत का माहौल निर्मित हो गया। जब एक दंतैल हाथी पुसल्दा जंगल से निकलकर अचानक छबि साहू के पोल्ट्री फार्म की ओर पहुंच गया और तिरपाल को खींचने लगा। अचानक इतने बड़े हाथी को सामने देख कर कई लोग डर गए। वहीं, कुछ लोगों ने सायरन बजाना शुरू कर दिया। जिससे हाथी वहां से चला गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली। हाथी का यह वीडियो पोल्ट्री फार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के बगल में मवेशियों को खिलाये जाने वाला पशु आहार भी रखा था, संभवत हाथी उसी को खाने पहुंचा था।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
37 हाथी पहुंचे घरघोड़ा रेंज
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार जंगल से भटककर हाथी गांव के नजदीक पहुंच रहे हैं। जिससे हर समय डर बना रहता है। हालांकि, हाथी मित्र दल और वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाये हुए हैं। बताया जा रहा है की पोल्ट्री फार्म में घुसा हाथी साजाखार जंगल में विचरण कर रहा है। छाल रेंज के औरानारा में विचरण कर रहे हाथियों के दो दल से 37 हाथी घरघोड़ा रेंज में चले जाने से वर्तमान में छाल में 11 हाथी अलग-अलग बीट में विचरण कर रहे हैं।
सड़क किनारे 20 से अधिक हाथी
छाल और घरघोड़ा रेंज में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए घरघोड़ा-खरसिया रोड़ में आवागमन करने वाले सावधानी पूर्वक जाने जाने की अपील की गई है। चूंकि नवापारा(टेण्डा) के पास सड़क किनारे जंगल में 20 से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं। इस दौरान हाथी दिखने पर उससे दूरी बनाये रखने की भी अपील की गई है।