मौत के शिकंजे से बच निकला किसान, पैर से लेकर सिर तक जकड़ चुका था अजगर, देवदूत बनकर गांव के ग्रामीण, विडियो हो रहा वायरल

by Kakajee News

राजनांदगांव। जिले के पेंडरवानी गांव में विशालकाय अजगर सांप देखने को मिला है। अजगर पेंडरवानी के एक खेत से गुजर रहा था। इस दौरान ही उसने एक किसान को अपने कब्जे में ले लिया था। पैर से लेकर सिर तक जकड़ने के दौरान जब किसान ने जोर-जोर से बचाव के लिए आवाज लगाई, तब बगल खेत में काम कर रहे किसानों ने आनन-फानन में उसे अजगर के शिकंजे से बचाया।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार करीबन आधे घंटे की मशक्कत बाद अजगर को अपने कब्जे में करने के बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित एक जंगल में छोड़ दिया है। लालबाग थाना के तुमड़ीबोड़ चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पेंडरवानी के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार किसान माखनलाल साहू अपने खेत में ही कार्य कर रहा था। दोपहर करीबन डेढ़ बजे के दौरान काम करते हुए उसे पैर में कुछ हलचल महसूस हुई। उसने देखा तो अजगर उसके पैर को जकड़ रहा था इससे पहले वह अपने आपको छुड़वा पाता, अजगर ने उसे नीचे गिराकर लपेटना शुरू कर दिया था हालांकि इस दौरान किसान ने अपने बचाव के लिए जोर से आवाज लगाना शुरू कर दिया था, जिसे सुनकर पास के खेत में काम कर रहे एक किसान मदद के लिए आया। उसने अन्य लोगों को भी बुलाया और फिर सभी ने मिलकर किसी तरह किसान माखन साहू को अजगर की चपेट से छुड़वाया।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया अजगर के जकड़े जाने से किसान माखन साहू सदमे में चला गया था जब किसानों से उसे छुड़वाया उस दौरान भी वह बेहोश हो गया था किसान को एम्बुलेंस की मदद से पेंड्री स्थित मेडिकल हॉस्पिटल इलाज के लिए भर्ती कराया गया । हालांकि किसान की स्थिति सामान्य बताई जा रही हैं किसी भी तरह की गंभीर चोट भी नहीं आई है

Related Posts