नैगम सामाजिकदायित्व एवं सामुदायिक विकास के अंतर्गत विद्यार्थियों को शैक्षिक सहायता के तहत, एनटीपीसी लारा द्वारा ग्राम छपोरा एवं कंदागढ़ विद्यालय में विद्यार्थियों को रेनकोट वितरण किया गया । इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बारिश से बचाना और यह बारिश की दिनों में भी स्कूल में आने जाने के लिए उनको कोई असुविधा न हो और बारिश में भी वे बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा जारी रख सकें।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
वितरण समारोह में श्री केशब चन्द्र सिन्हा राय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एनटीपीसी लारा, श्री रवि शंकर, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) और श्री पीके साहनी, प्रधानाचार्य छपोरा प्राथमिक विद्यालय, श्री गंगाराम प्रधान, प्रचार्या मध्य ईंग्रजी विद्यालय छपोरा, श्री दिलकुमार भरिया, जेके मेहेर, विवेकानंद प्रधान (विद्यालय प्रधानाचार्य, कंदागढ़), शिक्षकगण और छात्रगण उपस्थित रहे।
छात्रों को संबोधित करते हुए, श्री केशब चन्द्र ने उन्हें अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने, दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों का साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना है। श्री रवि शंकर ने अपनी सम्बोधन में छोटे उर्म में पढ़ाई में ध्यान लगाना कठिन होता है पर अगर इस कठिनाइयों को पार करते हुए आप लोग अपनी इचशक्ति को दृढ़ करते हुए पढ़ाई के प्रति समर्पित रहना है। इस अवसर पर छपोरा स्कूल के 135 विद्यार्थी एवं कंदगढ़ स्कूल के 104 बच्चों को मुख्य अतिथियों के हाथो रैनकोट वितरण किया गया ।
स्कूल प्रशासन ने एनटीपीसी लारा के प्रति उसके अटूट सहयोग तथा शैक्षिक एवं सामुदायिक विकास पहलों में निरंतर अग्रणी रहने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह बताना उचित होगा की एनटीपीसी लारा बिजली बनाने के साथ साथ नैगम सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास के अंतर्गत सहयोगी ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खेलकुद, कौशल विकास, आधारभूत सारंचनाओं का विकास कार्यो किया जाता है। आंचलिक विकास के अतिरिक्त रायगढ़ जिला, सक्ति जिला, जशपुर जिला तथा छत्तीसगढ़ राज्य का विकास के लिए विकास कार्य किया जाता है।