हिरण का शिकार करने मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार, कुछ दिन पहले सड़क किनारे मृत पड़ा था शव हिरण का

by Kakajee News

जगदलपुर, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में कुछ दिन पहले सड़क किनारे एक हिरन का शव बरामद किया गया था, जहाँ हिरण के शरीर मे तीर के निशान भी लगा देखा गया, इस मामले में वन विभाग की टीम ने आरोपियों का सुराग देने वाले पर 10 हजार का इनाम भी रखा था, जहाँ वन विभाग की टीम ने 2 शिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की,
वन विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि 17 जुलाई को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के तीरथगढ मार्ग में एक हिरण मृत अवस्था में पाया गया था, जिसके शरीर में तीर लगा हुआ था, यह घटना नेशनल हाईये-30 के जगदलपुर से दरभा रोड के मध्य पेदावाड़ा बैरियर के पास मिला था, मृत हिरण को गश्ती दल के द्वारा देखा गया था,
वन विभाग द्वारा इस घटना को गंभीर अपराध मानते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी एवं फील्ड स्टाफ मौके पर पहुंच कार्यवाही की,
वन विभाग द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल का गठन किया गया, जिसने तीरथगढ, पैदावाड़ा दरभा एवं कोटमसर गांव सहित आसपास क क्षेत्रों में जानकारी ली, जांच के दौरान मुखबिरों की सूचना पर तीरथगढ के पटेलपारा से दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ के दौरान रामू व सोनू ने बताया कि हिरण के अवैध शिकार करने के बाद उसे पकाकर खाने का प्लान था, जिसके लिए उन्होंने उसका शिकार भी किया था, लेकिन जब तक हिरण का शिकार कर उसे अपने साथ ले जाते , हिरण मारने के बाद सड़क पर आ गया था, जिसके कारण आरोपी अपने इस कृत्य में सफल नही हो पाए और हिरण सड़क पर आ गया, जिसके कारण आरोपी वहां से भाग गए, आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि इस घटना में उनके साथ अन्य व्यक्ति भी शामिल था जो फरार है,

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts