मां मंगला एथेनाल प्लांट के मजदूर की राॅड मारकर हत्या, बर्तन धोते समय पानी छिटक जाने के दौरान हुआ विवाद

by Kakajee News

रायगढ़। बर्तन धोने समय पानी छिटक जाने से नाराज एक शख्श ने लोहे के राड से एक युवक के सिर में जोरदार हमला कर दिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गई। मृतक के साथी कि रिपोर्ट पर पुलिस अपराध कर लिया है, मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनू कुमार साहनी ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह नटवरपुर में स्थित मां मंगला एथेनांल प्लांट के मैकेनिकल विभाग में पिछले तीन महीनों से काम करते आ रहा है। सोनू कुमार ने बताया कि वह और उसके अन्य साथी प्रदीप कुमार साह, निवासी जगदीशपुर बिहार प्लांट अंदर लेबर कालोनी में रहते हैं।
सोनू कुमार ने बताया कि 13 जुलाई कि रात 08.30बजे खाना खाने के बाद वह अपने साथी प्रदीप कुमार साह के साथ बर्तन धो रहे थे, वहीं और अर्जुन अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था, इसी बीच बर्तन धोते समय उन पर पानी छिटक जाने के दौरान अर्जुन गुस्से में गाली गलौज करते हुए जमीन में रखे लोहे के राड को हाथ में उठा कर  प्रदीप साह के सिर में वार कर दिया। इस दौरान बीच बचाओ करने आये अन्य साथियो को जान से मारने कि धमकी देते हुए उनके साथ भी मारपीट कि गई। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण निजी वाहन से प्रदीप साह को तत्काल जिला अस्पताल रायगढ ले जाकर भर्ती कराया गया, जहाँ कल शाम सवा 6 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई।
बहरहाल मृतक के साथी कि रिपोर्ट के बाद चक्रधर नगर पुलिस अर्जुन एवं उसके साथियों के खिलाफ धारा 103(1), 115(2), 296, 3(5) 351(2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts