रायगढ़। आज के इस समय में लोग अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने कई तरह के बड़े आयोजन करते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अनोखे और अलग अंदाज में अपना जन्मदिन मनाकर समाज में एक अलग संदेश देते आ रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स है प्रेम साहू, जिन्होंने अपना 27वां जन्मदिन बुजुर्गो को एक वक्त का भोजन कराकर और उनका आशीर्वाद प्राप्त करके मनाया।
शहर के विनोबा नगर में परिवार के साथ किराये के मकान में रहकर गैरेज दुकान का संचालन करने वाले युवा प्रेम साहू ने आज अपना 27 जन्मदिन बहुत ही शानदार अंदाज में मनाया। जिसकी अब पूरे मोहल्ले में चर्चा हो रही है। प्रेम साहू का जन्मदिन मनाने का यह अंदाज हर एक युवा के लिये प्रेरणादायक भी बताया जा रहा है। प्रेम साहू ने बताया कि पिछले तीन सालों से वह सोच रहा था कि अपने जन्मदिन को वह वृद्धजनों के साथ मनाते हुए उन्हें एक वक्त का भोजन कराये। परंतु कुछ कारणों की वजह से वह अपने इस सपने को पूरा नही कर पा रहा था। इसी उद्देश्य के तहत आज उसने पूरे परिवार एवं मित्रों के साथ आज सुबह कबीर चैक के पास स्थित आशा प्रशामक देखभाल गृह पहुंचकर वहां 40 से अधिक बुजुर्गो को एक वक्त का भोजन कराते हुए उनके आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान गोमती साहू, ओमप्रकाश साहू, मानसी साहू, नुतन साहू, रोहित, शुभम, दुर्गेश साहू के अलावा अन्य साथी उपस्थित रहे।