आबकारी उड़नदस्ता टीम की नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, कमलेश कुर्रे उर्फ करिया के कब्जे से 50 नग नशीला इंजेक्शन जप्त कर जेल दाखिल की कार्रवाई की

by Kakajee News

अंबिकापुर। आबकारी आयुक्त श्याम धावडे सर के दिशा निर्देश पर तथा उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को आज मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मणिपुर अंतर्गत निवासी कमलेश कुर्रे उर्फ करिया अपने घर से नशीले इंजेक्शन की बिक्री कर रहा है..सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल आबकारी उड़न दस्ता टीम ने कमलेश कुर्रे के घर दबिश दी,, घर की तलाशी में 25 नग TALGESIC INJECTION तथा 25 नग AVIL INJECTION बरामद किया गया,, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (C) के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय विशेष न्यायाधीश अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि अभी उड़नदस्ता टीम ज्यादा से ज्यादा नशीले इंजेक्शन टैबलेट और कफ सिरप पर कार्रवाई कर रही है, क्योंकि इन चीजों से समाज को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है।। और सबसे आश्चर्य की बात है कि अंबिकापुर इसका गढ़ बनता जा रहा है।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी एवं नगर सैनिक गणेश पांडे,ओम प्रकाश गुप्ता एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं अंजू एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts