रायगढ़। रायगढ़ में हाथियों का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बदमाशी कर रहे छोटे नर हाथी के पूछ और उसके कान पकड़कर उसे सुधारते बड़े हाथी को देखा जा रहा है। हाथी मित्र दल की टीम ने यह वीडियो अपने ड्रोन कैमरे में कैद किया है।
यह नज़ारा है रायगढ़ जिले के छाल रेंज में आने वाले पुसल्दा गाँव के जंगल का, जहाँ छोटे बदमाश नर हाथी को किस तरह से बड़े नर हाथी सुधारते हैं देखा जा रहा है, हाथी मित्र दल की टीम ने अपने ड्रोन कैमरे में इस मुवमेंट को कैद किया है। बहुत कम ही होता है जब हाथियों के बुद्धिमानी के नज़ारे कैमरे में कैद हो पाते हैं। हाथी को अत्यधिक बुद्धिमान और समझदार जानवर माना जाता है। इसके कुछ प्रमाण रायगढ़ में देखा भी जा चुका है। जिसमे प्रमुख रूप से हाथी शावकों के आराम करते समय बड़े हाथी चारो दिशाओ में तैनात दिखे, एक साथ तीन हाथियों की मौत के बाद हाथियों का दल उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचा था, इसके अलावा कुएं में गिरे हाथी शावक को बचाने के बाद, उसका जेसीबी चालक को अपने अंदाज में धन्यवाद कहने के नज़ारे को भी लोगों ने देखा है।
गाँव के ग्रामीणों की माने तों बारिश के दिनों में हाथी अक्सर भोजन की तलाश में गाँव की और रुख करते है, इस दौरान लोगों के घरों को तोड़कर नुकसान भी पहुंचाते है।