आज रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के ग्राम पंचायत में मुंडा गांव में जंगल कटाई के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज उमेश पटेल लालजीत राठिया विद्यापति सिद्धार्थ सारंगढ़ विधायक भिलाईगढ़ विधायक महासमुंद विधायक एवं पूर्व विधायक हृदयराम राठिया प्रकाश नायक सारंगढ़ पूर्व विधायक शामिल हुए और कल महाजैको कोयला खदान के लिए काटे गए वन के मुद्दों को ग्रामीणों द्वारा सुना जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम पंचायत द्वारा कोयला खदान हेतु किसी भी प्रकार की कोई ग्राम सभा से अनुमति प्रदान नहीं की गई है जो वन भूमि का पेड़ कटाई किया गया है वह वन भूमि सामुदायिक वन अधिकार के तहत ग्राम पंचायत सारईटोला के ग्राम मुडागांव को वन अधिकार के तहत प्राप्त हुआ है जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैच जी ने कहा कि इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा तक हम लड़ेंगे एवं 13 तारीख से 17 जुलाई तक चलने वाले विधानसभा में हम इस पूरे मुद्दे को गंभीरता पूर्वक उठाएंगे इसके बाद सभी लोग जंगल गए जहां काटे गए पेड़ों को देखा और वन विभाग के एसडीओ को वहां बुलाया और उनसे पूछा कि ग्राम सभा की अनुमति कहां है कृपया दिखाएं उनके द्वारा बोला गया कि हमारे पास ग्राम सभा की किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं है इसमें दीपक बैजनाथ एवं विधायक उमेश पटेल जी द्वारा कई प्रश्न पूछे गए परंतु वन विभाग के एसडीओ द्वारा किसी का जवाब नहीं दे पाए जिससे दीपक बैठ एवं उमेश पटेल ने कहा कि बिना ग्राम सभा के अनुमति के बगैर अब एक भी पेड़ नहीं आप काटेंगे और जो पेड़ काटे गए हैं उनको यहां से किसी भी प्रकार का उठाव नहीं करेंगे इसके बाद तहसीलदार तमनार को बुलाया गया और उनसे भी राजस्व संबंधी कई प्रश्न पूछे जिसका तहसीलदार तमनार द्वारा किसी भी प्रकार का संतोष पर जवाब नहीं दिया गया जिससे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक उमेश पटेल बिफर पड़े और उसको बिना शासकीय प्रक्रिया के बगैर किसी भी कार्य को न करने की चेतावनी दी गई