महापौर जीवर्धन ने खोले जनता के लिए सेवा-सदन के द्वार

by Kakajee News

रायगढ़ :- महापौर जीवर्धन चौहान ने आज रथ यात्रा के पावन दिन में सपत्नी नए कार्यालय सेवा सदन में विधिवत पूजा अर्चना कर जनता के लिए इसके द्वार आज खोल दिए है। स्टेशन चौक समीप डाक घर के पीछे विधायक कार्यालय के समीप उनका नया कार्यालय सेवा सदन होगा। आज अपराह्न वे सपत्नीक परिवार जनों के साथ नए कार्यालय पहुंचे और भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना करते हुए नए कार्यालय के द्वार विधिवत जनता की सेवा के लिए खोल दिए है। इस संबंध में जीवर्धन ने रायगढ़ वासियों को रथ पर्व की बधाई देते हुए कहा आज रथ यात्रा में पावन दिन भगवान जगन्नाथ रथ में आरूढ़ होते है और आज ही विधिवत पूजा अर्चना कर अपने नए कार्यालय सेवा सदन के द्वार जनता की सेवा के लिए खोल दिए गए है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts