मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान, अडानी कम्पनी में करता था काम, जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

कोरबा। उरगा थाना अंतर्गत उरगा-सरगबुन्दिया रेलवे स्टेशन के मध्य युवक ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर जान देने की घटना सामने आई जहा मालगाड़ी के चालक ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को।दिया जहा उरगा थाना पुलिस और रेलवे आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुची और जांच कार्यवाही करते हुए पहचान में जुटी।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

काफी समय बाद मृतक के जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर पहचान 22 वर्षीय राजेश्वर कुमार पटेल करमंदी निवासी के रूप में की गई जहा परिजनों को इसकी सूचना दी गई।मौके उसका भाई और अन्य परिजन पहुचे।
परिजनों ने बताया कि राजेश्वर पटेल रोज की तरह काम पर सुबह 8 बजे काम करने मोटरसाइकिल में निकला हुआ था उन्हें लगा कि काम पर होगा और अपने समय मे घर पहुच जाएगा लेकिन उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि राजेश्वर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक राजेश्वर पटेल के पिता की मौत हो चुकी है और एक बूढ़ी मा और छोटा भाई है जहाँ तीनो एक साथ रहते है।मृतक पिछले तीन सालों से कम्पनी में काम कर रोजी मजदूरी करते आ रहा था।
मृतक के दोस्त ने बताया कि राजेश्वर उसके साथ कम्पनी में काम करता था और रोज उसके बाइक में काम करने दोनो एक साथ जाते थे लेकिन वो आज सुबह मुलाकात करने के बाद अच्छे से बातचीत किया और हसी खुशी दुआ सलाम किया लेकिन जब ड्यूटी समय हुआ तो आज अकेले ही बाइक पर चला गया था।
वही घटना की सूचना पर उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुची और जांच कार्यवाही शुरू की।बताया जा रहा है कि मालगाड़ी का चालक ने हॉर्न भी बजाया और आवाज भी दिया लेकिन गाड़ी की रफ्तार ज्यादा था और अचानक सामने कूद गया जहा उसका सर में लगने के कारण मौत हो गया।
उरगा पुलिस थाना के द्वारा मर्ग कायम कर आगे की जांच करवाई में जुट गई है कि युवक ने कब कैसे और किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।

Related Posts