जिंदल कंपनी में जमीन गंवाई नही मिला रोजगार, फिर से सीमेंट फैक्ट्री के सामने धरने में बैठे युवा, आगे उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

by Kakajee News

रायगढ़। जिंदल कंपनी में अपनी बेशकीमती जमीन गंवाने के बावजूद नौकरी की मांग को लेकर कई बार आंदोलन करने के बावजूद आज तलक नौकरी नही मिलने से नाराज युवाओं ने आज एक बार फिर से जिंदल कंपनी के सीमेंट प्लांट के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे धनागर गांव के युवाओं ने आज सुबह 8 बजे से जिंदल कंपनी के सीमेंट प्लांट के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की शुरूआत कर चुके हैं इस दौरान उनके द्वारा यहां चलने वाले समस्त वाहनों को रूकवा दिया गया है। गांव के युवाओं का कहना था कि जिंदल कंपनी ने जब उनकी जमीन ली थी तब मौखिक रूप से कहा गया था कि प्रभावित परिवार के घर से एक-एक पढ़े लिखे युवाओं को कंपनी में रोजगार दिया जाएगा लेकिन कई साल बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी भी पढे लिखे युवा को जिंदल में नौकरी नही मिल सकी है इसलिये वे एक लंबे अर्से से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं मगर हर बार उन्हें यहां झूठा आश्वासन के अलावा कुछ मिला नही है।
सीमेंट प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे देवा पटेल ने बताया कि इससे पहले अपनी मांगों को लेकर उनके द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है, मगर हर बार उन्हें आश्वासन मिलता रहा है। देवा ने बताया कि पिछली बार आंदोलन करने के दौरान जिंदल कंपनी के अधिकारियों के द्वारा उसे गाड़ी से कुचलने का प्रयास भी किया गया था। साथ ही साथ उनके साथ मारपीट की गई थी।
देवा पटेल ने बताया कि गांव के बेरोजगार युवा जिंदल कंपनी के वादाखिलाफ को लेकर कलेक्टर से मिलकर शिकायत करने वाले हैं और आगामी दिनों में एनएच में चक्काजाम करने की पूरी योजना बना चुके है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts