रायगढ़, 21 जून 2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल रायगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 छात्र /छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पिता ब्रजकिशोर सिन्हा जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके उपरांत एक अनुभवी योग प्रशिक्षिका डाॅ. अपर्णा द्वारा छात्रों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया गया। सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, वज्रासन तथा प्राणायाम जैसे महत्वपूर्ण योग अभ्यासों को विद्यार्थियों ने पूरे अनुशासन के साथ किया।
योग प्रशिक्षिका ने छात्रों को योग के शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर उन्मुख करना था। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या जी ने सभी को योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया और बच्चों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
इस सफल आयोजन ने यह संदेश दिया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि यह मानसिक शांति और संतुलन का भी आधार है।