फांसी पर लटकती मिली ओमप्रकाश की लाश, मित्तल परिवार में खाना बनाने का काम करता था युवक, जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में शनिवार की सुबह एक युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डीकार्ट गली में आयुष मित्तल के स्टाफ रूम में आज सुबह ओमप्रकाश यादव पिता जुम्मन यादव 35 साल निवासी कटोरिया थाना, ग्राम जामाखोर खरवासामी बिहार की फांसी पर लटकती लाश मिली। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश बीते तीन महीनों से आयुष मित्तल के यहां खाना बनाने का काम करता था। कल ओमप्रकाश खाना बनाने के लिये मित्तल परिवार के यहां नही गया था ऐसे में आज सुबह साढे 10 बजे के आसपास जब मित्तल परिवार यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ओमप्रकाश का शव पंखे से लटक रहा था। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दे दी है।
घटना की जानकारी के बाद सिटी कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से उतारकर अस्पताल भेज दी है। मृतक ने किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है इसका पता नही चला सका है। मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है उनके आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई की जाएगी।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts