मोदी के नेतृत्व में देश सबसे सुरक्षित, 11 साल में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत, 25 करोड लोग हुए गरीबी रेखा से बाहर- अमर अग्रवाल

by Kakajee News

रायगढ़। मोदी सरकार के 11 साल पूरा होनें पर अब उनके द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी आम जनता तक देने के लिये भाजपा के केन्द्रीय मंत्री से लेकर प्रदेश के नेता पत्रकार वार्ता के जरिये लोगों तक पहुंचा रहे हैं और इसी कडी में आज रायगढ़ में प्रदेश के पूर्व मंत्री व बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने मोदी सरकार के कार्यो की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि आज देश उनके नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ा है और यही कारण है कि पूरे विश्व में भारत विकसित देश के रूप में आगे बढ़ रहा है।
मोदी जी के नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीबों के प्रति समर्पित 11 साल पूरे दिये इन 11 सालों में सुरक्षा जो किसी भी देश की सरकार का पहला कर्तव्य है उसमें शत प्रतिशत आम देशवासियों को एहसास हुआ है कि देश सुरक्षित हाथों में है। पहले एयर स्ट्राईक, फिर सर्जिकल स्ट्राईक और अब आपरेशन सिंदूर, इसके अलावा जो विश्व में हमारे नागरिकों पर संकट आया तो उस समय भी मोदी सरकार ने सभी को संकट से निकाला। आज सड़कों के मामलों में हम देखेंगे तो दुनिया देख रही है कि 11 साल में सड़कों का जाल तेजी के साथ बढ़ा है और जिसके कारण आर्थिक तरक्की भी हो रही है। विश्व की चैथी अर्थव्यवस्था भारत बन चुका है यह गौरव भी 11 साल में प्राप्त हुआ और गरीबों के प्रति समर्पित सरकार की नीतियां का लाभ गरीबों को मिला है। जिसके चलते 25 करोड लोग गरीबी से बाहर आये हैं।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts