आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावडे सर के निर्देश पर तथा उपायुक्त आबकारी श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में सरगुजा आबकारी उड़न दस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।। आज दिनांक 07-06-2025 को आबकारी उड़न दस्ता ऑफिस में मुखबीर से सूचना मिली कि बरगाहपारा नमना निवासी तेज प्रताप यादव अपने घर में भारी मात्रा में महुआ शराब रख कर बेच रहा है तत्काल सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने अपनी टीम के साथ तेज प्रताप यादव के घर दबिश दी परंतु वह घर पर नहीं था घर पर ही उसकी दूसरी पत्नी ने बताया कि वह अपनी पहली पत्नी के साथ तेज मेडिकल वाले अस्पताल में गया है तो अस्पताल जाकर तेज प्रताप यादव को उसके घर लाकर तलाशी लेने पर उसके किचन से 30 लीटर महुआ शराब जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क 34(2 ) एवं 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी मुख्य आरक्षक कुमारु राम रमेश दुबे, अशोक सोनी एवं नगर सैनिक गणेश पांडे रणविजय सिंह एवं ओमप्रकाश गुप्ता महिला सैनिक राजकुमारी एवं अंजू की भूमिका सराहनीय रही।।