Raigarh News दो ट्रेलरो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक चालक की मौत, दूसरा हुआ फरार    

by Kakajee News

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बंगुरसिया पालीघाट के पास बीती रात दो ट्रेलरो की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत के बाद एक ट्रेलर चालक की केबिन में फंसकर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर क्षेत्र के बंगुरसिया पालीघाट मार्ग में बीती रात दो ट्रेलरों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भयंकर सड़क दुर्घटना में एक ट्रेलर का चालक केबिन में ही फंस गया और कई घंटे तक फंसे रहने के कारण उसी स्थान पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक करीब 8 घंटे तक केबिन के भीतर ही फंसा रहा और समय पर उचित सहायता नही मिल पाने के कारण उसने वहीं पर दम तोड दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और टेªफिक अमला मौके पहंुचा और काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने मृत ट्रेलर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए प्रकरण को जांच में ले लिया है और दोनों वाहनों को के्रन की सहायता से सड़क के किनारे लगाते हुए इस मार्ग पर आवागमन शुरू करा दिया है।  

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts