आखिरकार पकडाया हत्यारा, 21 सालों से ठिकाने बदलता रहा, जमीन विवाद के चलते आरोपी ने वारदात को दिया था अंजाम

by Kakajee News

रायगढ़। 21 सालों से फरार चल रहे हत्या के फरार दोषी को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। जमीन विवाद के चलते आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला वर्ष 2005 का है जब चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिटकाकानी में जमीन विवाद के चलते संतोष कहार ने सुरेश अग्रवाल की हत्या कर दी थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां विचारण उपरांत न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन वर्ष 2006 में पत्नी का इलाज के बहाने पैरोल पर छूटने के बाद वह फरार हो गया। तब से लेकर अब तक आरोपी लगातार राज्य बदलता रहा और अपने परिवार तक से संपर्क तोड़ लिया था ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर सके। अदालत ने उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी किया था।
आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देश पर चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला के निर्देशत में एक टीम गठित की गई। सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे के नेतृत्व में पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर छानबीन तेज की और आरोपी की चिस्दा गांव में मौजूदगी की पुष्टि होते ही दबिश देकर उसे 21 साल बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts