जादू टोना के शक में ग्रामीण की कुल्हाड़ी मार की हत्या, घटना के 24 घण्टे के अंदर आरोपी हुआ गिरफ्तार

by Kakajee News

जगदलपुर.दंतेवाड़ा जिले के थाना-कटेकल्याण क्षेत्र में जादू टोना के शक को लेकर 2 युवकों ने ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी, घटना के बाद जहाँ इलाके में दहशत देखा गया, वही परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 मई को प्रार्थी बोडडा पोडियामी ग्राम मारजूम जंगलपारा द्वारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 मई की रात्रि में अपने घर के सामने आंगन में सोया था कि रात्रि करीबन 11 बजे आरोपी गुड्डी मुचाकी एवं नंदू मुचाकी निवासी मारजूम के द्वारा पूर्व रंजिश एवं जादू टोना के शक में दोनों एक साथ होकर धारदार टंगिया से गला एवं सिर में प्राण घातक हमला करते हुए हिड़मा पोडियामी की हत्या कर दिए, प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 103(1), 3(5) बीएनएस दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी गुड्डी मुचाकी एवं नंदू मुचाकी निवासी मारजूम थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा को 15 मई को गिरफ्तार किया गया है,

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts