घरघोड़ा थाना छेत्र में भाजपा पार्षद व उनके गुर्गो का आतंक

by Kakajee News

घरघोड़ा नगर पंचायत का एक भाजपा पार्षद को उनके ही पार्टी के कुछ नेताओं की सह उक्त पार्षद का आतंक इतना बढ़ गया है कि यहाँ की पुलिस भी उसके आतंक पर काबू करने से हाथ काँपते है भाजपा पार्षद की गुंडई रेत की तस्करी का सरगना बन बैठा है सुत्र बताते हैं कि पार्षद अपनी पार्षदी के रौब गौ वंशज की तस्करी करने वालो से गौ सेवक समिति के नाम से भी मारपीट कर जबरन वसूली की जाती है भाजपा पार्षद द्वारा औऱ उसके गुर्गों द्वारा विगत 30 अप्रैल को ग्राम लोढाझर भूपदेवपुर से घरघोड़ा में उसके एक रिश्तेदार ओमप्रकाश साहू के यहाँ वह युवक शादी समोराह में आया था युवक जगमोहन साहू रात में करीब सात बजे नवापारा चौक में खड़ा था तभी उक्त भाजपा पार्षद अपने साथियों के साथ आया उनके हाथों में मोटर सायकिल की चैन ,डंडा ,कलच वायर ,था पार्षद द्वारा मुझ पर जबरन आरोप लगाया कि तुम मेरी बहन को छेड़ रहे थे कहते हुए वह खुद और उसके साथीयो ने बेतहासा मारना शुरू कर दिया वे सभी लोग मुझे काफी देर तक हाथ मे रखे घातक समान से मारते रहे यहा तक कि जगमोहन साहू का एक कान का पर्दा फट गया युवक के साथ इतना सब करने के बाद भी उनका अत्यचार नही रुका और वे लोग अपनी बाइक के मेरे हाथ को बांधकर सड़क पर घसीटते हुए शादी समोराह स्थल तक ले गए ओर शादी में शामिल लोगों को गाली गलौज करने लगे उक्त के साथ भाजपा पार्षद तथा उसके पालतू गुंडो की हैवानियत हद हो गई कि उन्होंने सिर के बाल को काट दिया अब सवाल यह पैदा होता हैं कि यहाँ की 15-16 दिनों बाद भी नृशंस घटना की भनक तक लगी युवक जगमोहन की शारिरिक हालत इतनी खराब थी कि उनके रिश्तेदारो ने घरघोड़ा थाने ले जाने की बजाए उसे सीधा अस्पताल ले गए डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायगढ़ रेफर कर दिया जहा कई दिनों तक युवक इलाज अस्पताल में ही चलता रहा करीब एक सप्ताह बाद युवक की हालत में कुछ सुधार हुआ तो उसने 6 मई को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को उक्त संदर्भ में लिखित शिकायत प्रस्तुत किया है जिसकी सम्पूर्ण घटना के विषय मे जांच करने का संदेश पुलिस अधीक्षक कार्यालय घरघोड़ा थाना आया है घटित घटना के जानकार बताते है कि इस तरह की घटना आज तक नही घटी हैं आरोपी भाजपा पार्षद द्वारा इस दर्दनाक घटना को दबाने के लिए उसके द्वारा हर संभव कोशिस की जा रही हैं यदि वह ऐसे करते अपने आकाओं के अशीर्वाद से अपने मकशद में सफल हो जाता है तो उनके हौसले इतने बढ़ जाएंगे कि लोग उसके दहसत से उस मार्ग से गुजरना बंद कर सकते हैं

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts